डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के विकास कामों समेत अवैध रूप से काटी गई कालोनियों औऱ निर्माणों की लगातार शिकायत के बाद आज स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम ने नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में दबिश दी। इसके साथ ही विजीलैंस की टीम ने मौके पर जाकर कई कामर्शियल इमारतों की भी जांच की।
स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम ने आज जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में दबिश दी। विजीलैंस की टीम ने अवैध रूप से बन रही ईमारतों के संबंध में एमटीपी नीरज भट्टी से पूछताछ की। इसके साथ ही एमटीपी नीरज भट्टी और कुछ एटीपी को साथ ले जाकर मौके पर भी इमारतों की जांच की है। इसके साथ ही 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ बन रही हवेली पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि हवेली अवैध रूप से बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
सूत्रों के मुताबिक बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों पर शहर में एक के बाद एक कई कामर्शियल इमारतों को बनवाने का आरोप लगे हैं। यही नहीं, जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने खुद बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनवाने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी। इसके बाद विजीलैंस की टीम हरकत में आई।
बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक माडल टाउन में मरवाहा की निर्माणाधीन कामर्शियल इमारत की मौके पर जांच की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले कमिश्नर रहे दविंदर सिंह ने इस इमारत की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने इसकी जांच ही नहीं की।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
जानकारी के मुताबिक विजीलैंस की टीम जालंधर वेस्ट हलके में बिना नक्शे और सीएलयू के बन रहे अस्पतालों की जांच की है। इनमें से कुछ इमारतों के खिलाफ पिछले दिनों कार्यवाही की गई थी। लेकिन इन इमारतों में फिर से काम शुरू हो गया। खासकर बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में कई इमारतें बिना नक्शे और सीएलयू के ही चार से पांच मंजिला बन गई हैं। इसके साथ ही शालीमार गार्डन में कट रही अवैध कालोनी में जाकर जांच की।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को विजीलैंस की टीम ने नंगलशामा स्थित डाग कंपाउंड में छापेमारी की थी। शिकायत है कि डाग कंपाउंड के निर्माण में जमकर धांधली की गई है। इसमें कांग्रेस के एक नेता के करीबी को ठेका दिया गया था। इसके बाद सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8