डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मीडिया क्लब का गठन किया गया है। सर्वसहमत से वरिष्ठ पत्रकार विनयपाल को मुख्य सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार अमन मेहरा को मीडिया क्लब का चेयरमैन घोषित किया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार शिंदरपाल सिंह चाहल को प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार और डेली संवाद के संपादक महाबीर सेठ को जनरल सैक्रेटरी नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
मीडिया क्लब के पीआरओ बने दलबीर सिंह और सोनू शर्मा ने बताया कि आज मीडिया क्लब की बैठक हुई। इसमें चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान शिंदरपाल और जनरल सैक्रेटरी ने अन्य पदाधिकारियों के नामों को घोषणा की। मीडिया क्लब की कार्यकारिणी में जितेंद्र शर्मा, अभिनंदन भारती व गुरनेक सिंह विरदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप बसरा व पुष्पिंदर कौर को उपाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
इसी तरह डीसी कौल को संयुक्त सचिव, गोपाल महेंद्रू को कैशियर व संयुक्त कैशियर सुमित महेंद्रू को बनाया गया है। मीडिया क्लब के नवनियुक्त प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल और जनरल सैक्रेटरी ने सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया व पत्रकार भाईयों की हर जरूरत में उनके साथ हर पल खड़े रहने में वह वचनबद्धता को दोहराया। जल्द ही मीडिया क्लब की मैंबरशिप शुरू की जाएगी, जिससे पत्रकारों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा सके।
उड़ता पंजाब: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है, देखें
https://youtu.be/auFWusrFWE8