डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: तरनतारन जिले के सरहाली कलां थाने में कल रात हुए आरपीजी हमले को लेकर डीजीपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मौके पर पहुंचे डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पुष्टि की कि हमला सुबह 11.22 बजे हुआ।
डीजीपी ने कहा कि पिछले 2 महीने से पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधियों को नाकाम करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने यह साजिश रची थी। डीजीपी ने कहा कि यह एक सैन्य हथियार था और इसे सीमा पार से लाया गया था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जारी है। वहीं हमले के पीछे सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गरपतवंत सिंह पन्नू के होने की चर्चा के सवाल पर डीजीपी ने कोई जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रेनेड हाईवे से फैंका गया था। डी.जी.पी. गौरव यादव ने आतंकवादियों को चैलेंज करते कहा कि रात को छिप कर हमला करते हैं, अगर हिम्मत है तो सामने से आकर हमला करें।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि तरनतारन जिले के सरहाली कलां थाने पर रात करीब साढ़े 11 बजे रॉकेट लांचर से जोरदार हमला किया गया। थाने के मुख्य द्वार से टकराने के बाद लांचर सांझ केंद्र के अंदर चला गया। हालांकि इस हमले में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सांझ केंद्र और थाना भवन की खिड़कियां बुरी तरह टूट गईं और भवन की दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
TOP 30 NEWS | 8.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/9_rgYeiwelA