डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: कनाडा के सरी शहर से कई दिन पहले एक 23 वर्षीय पंजाबी लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसकी लाश मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
सरी रॉयल कैनेडियन माउंटेड की पुलिस ने कहा है कि 29 नवंबर 2022 को वेस्ट वैंकूवर में एक लड़की की लाश मिली थी, जिसकी पुष्टि अब हो चुकी है। जिसमें खुलासा हुआ है कि शव सरी से लापता हुई जसवीर परमार का है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
जसवीर परमार सरी की रहने वाली थी। 22 नवंबर को उनका अपने परिवार से आखिरी बार संपर्क हुआ था। इसके बाद वह लापता हो गई और उसकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने भी लोगों से सहयोग करने की अपील की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ भी अपराधी नहीं है और आगे की जांच की जा रही है।
TOP 30 NEWS | 8.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/9_rgYeiwelA