डेली संवाद, नई दिल्ली। Share Market: आरबीआई (RBI) ने बुधवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की घोषणा की। लेकिन सरकारी बैंकों (PSU Banks) के शेयरों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।
कई सरकारी बैंकों में मजबूत बाइंग इंटरेस्ट देखने को मिला और वे 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गए। इस बीच पॉजिटिव इनवेस्टर्स सेंटिमेंट के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में छह फीसदी से अधिक तेजी आई।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
पीएसयू कंपनियों में बदल रहे समीकरणों से बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों को भरोसा बढ़ा है। टेक्निकली इस स्टॉक ने टेक्निकल चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाया है। पिछले महीने इस शेयर ने अपने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट रजिस्टर्ड किया था और इसका फॉलो-अप शानदार रहा। उसके बाद से इसमें 16 फीसदी से अधिक तेजी आ चुकी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
इसका वॉल्यूम कई गुना बढ़ा है जो भारी बाइंग एक्टिविटी दिखा रहा है। एनएसई पर यह 28.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। इसका 14 दिन की अवधि का RSI (73.48) मजबूत तेजी दिखा रहा है। इसका MACD ने बुधवार को बुलिश क्रॉसओवर दिया है। इसका ओबीवी (OBV) पीक पर है और वॉल्यूम लगातार बढ़ रहा है।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c