डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा (Brahm Shankar Jimpa) ने कहा है कि इस साल अप्रैल से नवंबर तक पंजाब सरकार के खजाने में पिछले साल की तुलना में जमीन और जायदाद की रजिस्ट्रियों से 21 प्रतिशत अधिक पैसा आया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को पारदर्शी, झंझट मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं मुहैया कराना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इससे राज्य की आय लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि केवल नवंबर माह में ही पिछले वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक आय हुई है। राजस्व मंत्री ने बताया कि एक अप्रैल से 30 नवंबर 2022 तक कोषागार में स्टाम्प एवं निबंधन के तहत 2525.72 करोड़ रुपये की आय आ चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आय पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। साल 2021 में इन आठ महीनों के दौरान यह आय 2088.60 करोड़ रुपए रही।
जिम्पा ने बताया कि केवल नवंबर माह में ही पिछले वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक आय दर्ज की गयी है। नवंबर 2022 में 376.78 करोड़ रुपये की आय स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के तहत आई है जबकि नवंबर 2021 में यह 260.87 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को इस संबंध में समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं ताकि लोगों को निबंधन कराने में परेशानी न हो और वे स्वयं भी कार्यालयों में आएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग में सभी कार्य नियमानुसार व व्यवस्थित ढंग से किये जा रहे हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि पूर्व में आम जनता राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली से काफी नाखुश थी, लेकिन पिछले 8 माह से लोगों को सुचारू व अच्छी सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने अपील की कि राज्य के खजाने को मजबूत करने के लिए जनता सरकार का सहयोग करे और किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी कार्य के लिए रिश्वत न दी जाए और यदि राजस्व विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी किसी कार्य के बदले पैसे की मांग करता है, तो बेझिझक इसकी शिकायत करें। आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c