डेली संवाद, सीकर। Crime News: राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पांच लाख रुपए के इनामी आनंदपाल सिंह के बाद राजस्थान में राजू ठेहट ही राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर था। उसपर और उसकी गैंग पर सीकर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था और आज बताया जा रहा है कि आज सवेरे उसे गोली मर दी।
#WATCH राजस्थान: सीकर में गोलीकांड की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में फायरिंग की। वीडियो CCTV का है। pic.twitter.com/qu44UFHa1D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2022
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग की रंजिश चल रही थी लॉरेंस बिश्नोई के राहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने लिखा कि उसने आनंदपाल और और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
वहीं राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे हैं। मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गयी है। सभी एसएचओ को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगने की जानकारी है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM