डेली संवाद, पंजाब। NIA Raid: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कई ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। NIA ने मंगलवार सुबह बिश्नोई के करीबियों के पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा स्थित आवासों पर छापेमारी की। कुछ दिन पहले लॉरेंस को पंजाब की एक जेल से पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय लाया गया था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
गैंगस्टर से पूछताछ के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हाल ही में NIA ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर 25 से ज्यादा गैंगस्टर्स की लिस्ट दी थी, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के 25 गैंगस्टर्स के नाम थे। केंद्रीय एजेंसी ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इन सभी को उत्तर भारत के बजाय दक्षिण भारत की जेलों में भेजा जाए।
दरअसल NIA के अलावा दिल्ली पुलिस की जांच में भी खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर जेल से अपना नेटवर्क चला रहे हैं। इस जानकारी के बाद एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को यह पत्र लिखा। सूत्रों के मुताबिक इन गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए इन्हें उत्तर भारत से दूर दक्षिणी राज्यों की जेलों में ट्रांसफर करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
NIA ने यूएपीए के तहत अब तक गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टरों से पूछताछ के आधार पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और भारतीय गैंगस्टरों के बीच सांठगांठ के कई इनपुट जुटाए हैं। पाकिस्तान इन गैंगस्टर्स का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहा है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM