डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का। मिली जानकरी के अनुसार जालंधर के बाजार शेखां स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बेअदबी का मामला सामने आया है। बेअदबी करके वाला हरकीरत सिंह है जोकि बाजार शेखां का ही रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जिक्से लेकर सिख तालमेल कमेटी द्वारा पुलिस डिवीजन नंबर चार में शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि अली मोहल्ला के रहने वाले हरकीरत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर दूध फैंक दिया, जिसके बाद सिखों में रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि हरकीरत सिंह ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
पंजाब में आए दिन बेअदबी करने के मामले दिन व दिन मामले सामने आते जा रहे है। हाल ही में लुधियाना में नहर के पुल के नीचे पावन गुटका साहिब पड़े हुए मिले थे। इसकाे लेकर निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने विरोध भी जताया था और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI