डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना में कुछ दिन पहले एक ASI की पत्नी ने खुद को आग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। खबर है थाना जमालपुर के तहत आने वाले मुंडियां कलां कि जहां एक एएसआइ (ASI) की पत्नी 42 वर्षीय राजिंदर कौर नेखुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
मिली जानकरी के मुताबिक ASI पत्नी राजिंदर कौर के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था। वहां उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद वह घर आ गए। घर आकर देर रात उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
अस्पताल में उसका छह दिन तक ईलाज चला जहां सोमवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परमजीत सिंह थाना हैबोवाल के तहत आने वाले पुलिस चौकी जगतपुरी में एएसआइ (ASI) तैनात है।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI