डेली संवाद, सूरत। Gujarat Election Live: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने इन दिनों गुजरात (Gujarat) में डेरा डाले हुए हैं और जनता पर चुनावी वादों के जरिए डोरे डाल रहे हैं। दिसंबर में जनता किसको सत्ता सौंपेगी ये 8 दिसबंर को चुनाव आयोग के पिटारे से तय होगा?
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ महीनों से लगातार गुजरात की जनता को फ्री बिजली, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार और महिलाओं को 1000 रुपए जैसे वादों के जरिए लुभाने का प्रयास किया है। उधर, कांग्रेस लगातार भाजपा के 27 साल के शासन की कमियों को गिनाकर और फ्री बिजली, 500 में गैस सिलेंडर समेत कई अन्य बड़ें वादों के साथ जनता का मन टटोल रही है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 सालों में किए गए विकास कार्यों और गुजरात का बड़ा प्रधान यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता के सामने जा रही है। एक ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात की 34 प्रतिशत जनता बदलाव चाहती है, जबकि 48 प्रतिशत जनता सरकार से तो नाराज है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट करेगी। 16 प्रतिशत लोग भाजपा सरकार से खुश हैं और 2 प्रतिश लोगों ने अपनी राय देने से इनकार कर दिया।
गुजरात की जनता पीएम मोदी को बड़ा फैक्टर मानती है। 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी गुजरात के लिए सबसे बड़ा फैक्टर हैं। 35 प्रतिशत कुछ हद तक मोदी को फैक्टर मानते हैं। 17 प्रतिशत मोदी को फैक्टर नहीं मानते, जबकि 2 प्रतिशत बिल्कुल अलग राय रखते हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 50 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 39 फीसदी और AAP को 8 फीसदी वोट ही मिलने का अनुमान है। तीन प्रतिशत नोटा या अन्य के खाते में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध
गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए अब महज 10 दिनों का वक्त रह गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी गुजरात पहुंच में हैं और अगले दो दिनों तक गुजरात में ही डेरा डाले रहेंगे। अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा समेत कई AAP नेता लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं।
कांग्रेस के अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। राहुल गांधी भी आने वाले दिनों में गुजरात में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। राज्य में 1 और 5 दिसंबर को चनाव होना है। 8 को नतीजों का ऐलान होगा।
जालंधर में पार्षद पति की गिरफ्तारी से गुस्साए कांग्रेसियों ने घेरा पुलिस थाना, जबरदस्त हंगामा
https://youtu.be/_wv2CfltDAY