डेली संवाद, पंजाब। Buses Strike: पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा जारी हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब के प्रधान सचिव के साथ मीटिंग हुई, जिसमें मांगों पर चर्चा हुई। इस संबंध में अमृतसर के बटाला डिपो के संचालक की जांच करने और 7 दिन के भीतर फिरोजपुर डिपो के संचालक का तबादला निरस्त करने का पत्र दिया गया।
ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड
प्रशासन की ओर से यूनियन को बटाला डिपो के संचालक से संपर्क कर जांच कराने का आश्वासन दिया गया है। संघ द्वारा सरकारी परिवहन बंद किए जाने से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए हड़ताल निश्चित अवधि के लिए स्थगित की गई है। इसलिए मोहाली में सुबह के कार्यक्रम को स्थगित कर सुबह गेट रैलियां कर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
अब पंजाब रोडवेज पनबस/पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनयिन द्वारा राज्य कमेटी की आपात बैठक 17.11.2002 को जालंधर बस स्टैंड में रखी गई है जिसमें प्रदेश के नेता, डिपो अध्यक्ष, सचिव मौजूद रहेंगे।
ਸ੍ਰੀ ਕਰਤਾਰਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਕੋਰੀਡੋਰ ਪ੍ਰਤੀ 42 ਲੱਖ ਕੀਤੇ ਸੀ ਖਰਚ ਪਰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਅਤੇ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਕਦਰ
https://youtu.be/8ZIQrKoz8B4