डेली संवाद, कोलकाता। Doodle for Google: देश आज, 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मना रहा है। चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है सर्च इंजन गगूल (Google) ने भी चिल्ड्रन्स डे के मौके पर खास डूडल (Doodle) बनाया है। जिसमें कोलकाता के छात्र श्लोक मुखर्जी द्वारा बनाई गई पेंटिंग को प्रदर्शित करते हुए उन्हें विजेता घोषित किया है।
ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड
श्लोक मुखर्जी की तरफ से बनाए गए इस खास डूडल को आज पूरे दिन Google India को होम पेज पर दिखाया जाएगा। गूगल आज के इस खास दिन तो Doodle For Google 2022 प्रतियोगिता के विजेता के आर्टिस्टिक वर्क के साथ सेलिब्रेट कर रहा है।
बता दें, इस प्रतियोगिता में देश के 1,15,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें श्लोक मुखर्जी की तरफ से क्रिएट किए गए डूडल को सबसे ज्यादा वोटिंग मिली। जैसे ही विनर की अनाउंसमेंट हुई, गूगल ने इसे होम पेज पर ले लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
गूगल हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है, जिसे दुनिया के अलग-अलग देशों में मनाया जाता है। इस प्रतियोगिता में देश का हर स्कूली बच्चा हिस्सा लेता है और अपने आर्ट वर्क का प्रदर्शन करता है। वोटिंग के बाद ही विजेता का डूडल Google के होमपेज पर लगाया जाता है।
प्रतियोगिता में विजय हासिल करने वाले बच्चे को कॉलेज में पढ़ने के लिए 30,000 डॉलर की स्कॉलरशिप, अपनी आर्ट वाले डूडल वाली T-Shirt, एक गूगल क्रोमबुक और एक डिजिटल डिजाइन टैबलेट दिया जाता है।
Rohit Sharma ਦੀ Ego ਨੇ ਹਰਾਈ India : ਗੈਰੀ ਸੰਧੂ
https://youtu.be/gxqxrxXgemY