डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तरफ जहां स्पीच चल रही थी वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह आहलूवालिया की अगुवाई में कांग्रेसी वर्कर पीएम चोर पीएम चोर के नारेबाजी कर रहे थे। दलजीत सिंह आहलूवालिया और कांग्रेसी वर्करों ने देश के चौकीदार को चोर बताते हुए राफेल डील के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो धक्केशाही वाली नीति “नोटबन्दी” का जो फैसला लिया था। उस फैसले की मार से भारत की जनता आज तक उभर नहीं पाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहसील कॉम्प्लेक्स चौक में पुतला फूंक कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अहलूवालिया ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है और प्रधानमंत्री मोदी आज भी लोगों को अच्छे दिन के झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने में लगे हैं।
इतना ही नहीं केंद्र सरकार की गलत और दलित विरोधी नीति को लेकर लोगों में गुस्सा है। आहलूवालिया ने कहा कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं का हाथ है इसलिए इसकी जांच नहीं करवाई जा रही है।
ये लोग थे शामिल
Daljit singh ahluwalia, Amrit khosla,satnam bitta, Ashok gupta, Babbi chadha, Amrik bhagri,baboo Thappar, Paramjit Bal, Dheraj ghai,Rajiv’s kakkar, raj kumar Raju, kasturi lal, sandeep khosla, Manpreet babbar, Mandeep Kaur, Shabnam, Surjit Kaur, Akhshawant khosla, yash Phelwan, Ashu,Jatinder Jain, Sameer Loomba,Ramesh Grewal,