डेली संवाद, फरीदकोट। Dera Premi Killing: फरीदकोट में ईशनिंदा मामले में आज नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसको लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने कहा है कि रोज हत्याएं, दिनदहाड़े फायरिंग! यह बहुत दुखद है कि पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा है और भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार इसे रोकने के लिए कुछ कर नहीं पा रही है।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
उन्होंने कहा कि मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि पंजाब के 80 के दशक के काले दिनों में वापस जाने से पहले राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू कर दें। आपको बता दें कि आज सुबह जब प्रदीप सिंह फरीदकोट में अपनी दुकान खोल रहे थे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
वहीं दूसरी तरफ विदेश स्थित लॉरेंस बिश्नोई समूह के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली है। गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट कर डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पिछले 7 साल से ईशनिंदा मामले के दोषियों को सरकार न्याय नहीं दे पाई, इसलिए हमने हमारे साथ न्याय किया।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8