डेली संवाद, मालदीव। Maldives: मालदीव की राजधानी माले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मालदीव की राजधानी माले में एक इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में विदेशी कामगार रह रहे थे। आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार रिपेयरिंग गैराज में लगी। इस घटना में नौ भारतीयों समेत एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
दमकार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए। बताया गया कि इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज था और उसी में आग लगने के बाद पूरी इमारत इसके चटेप में आ गई और देखती ही देखते आग का गुब्बार आसमान में उठने लगा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी शामिल है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
मालदीव सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है। मालदीव के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि माले में लगी इस आग के प्रभावितों के लिए एक स्टेडियम में राहत एवं बचाव केंद्र बनाया गया है। पीड़ितों की मदद के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8