डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: आज सुबह फरीदकोट में अज्ञात हमलावरों ने ईशनिंदा मामले में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अब इस हत्या में एक नया मोड़ सामना आया है। इस हत्या की जिम्मेवारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्या की जिम्मेवारी ली है।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
उसने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ” आज जो कोटकपूरा में बरगाड़ी बेअदबी केस के आरोपी प्रदीप की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं। उसके कहा कि 7 साल हो गए थे लोगों को तीन सरकारों की तरफ देखते हुए इंसाफ के लिए, आज हमने इंसाफ कर दिया। उसने कहा कि जो भी किसी धर्म की बेअदबी करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा। बेअदी मामले में हिंदू-सिख भाइयों ने एक साथ यह बदला लिया है क्योंकि गुरु साहिब सभी के लिए समान हैं। ”
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य की शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8