डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अज्ञात हमलावरों ने ईशनिंदा मामले में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब प्रदीप सिंह जब अपनी दुकान खोल रहे थे तो दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
जिसके बाद उन्हें घायलावस्था में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। इसी दौरान कई गोलियां लगने से प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के साथ एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत दिन ब दिन बदतर हाेती जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
दूसरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले प्रदीप सिंह को लूटा गया था। वारदात के बाद आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है लोगों में दहशत फ़ैल गयी है।
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
https://youtu.be/7BKD6P6QJd8