डेली संवाद, गुजरात। Gujarat Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पत्रकार ईसूदान गढ़वी (Isudhan Gadhvi) को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद के लिए ईसूदान गढ़वी के नाम का एलान किया।
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। ईसूदान गढ़वी अभी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे। गुजरात में ईशुदन गढ़वी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
पंजाब की तर्ज पर ही केजरीवाल ने पिछले हफ्ते ही गुजरात के लोगों से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की अपील की थी। जिसके बाद आज 4 नवंबर को सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है। जनता की राय जानने के लिए पार्टी की तरफ से फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी।
THE MOMENT WE ALL WERE WAITING FOR! ????
AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal announces Shri @isudan_gadhvi as the party's CM face for Gujarat#IsudanGadhvi4GujaratCM pic.twitter.com/8kZgbw5CFT
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2022
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
राज्य की जनता से 6357000360 नंबर पर व्हाट्स एप मैसेज, वायस मैसेज या मैसेज के जरिए सीएम उम्मीदवार को लेकर राय मांगी गई थी। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी नौवीं सूची जारी की थी।
इसके साथ ही गुजरात में AAP के अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने 2 चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होंगे। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।
नए निगम कमिश्नर सख्त, बोले- अवैध काम बरदाश्त नहीं करेंगे
https://youtu.be/1DL2sYBVPeM