डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में चुन-चुन कर केंद्र सरकार की जमीनों की दलाली हो रही है। जहां भी केंद्र सरकार की जमीन खाली पड़ी है, उस पर तहसील के बाबुओं के साथ मिलकर एक भू-माफिया कब्जा कर रहा है। हालत यह है कि करोड़ों रुपए के खेल में जहां तहसील के बाबू से लेकर कई अफसर शामिल हैं, वहीं नगर निगम के अफसर लाखों रुपए लेकर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं।
नकोदर चौक से आगे अवतार नगर रोड पर भी यही हुआ है। डेली संवाद की टीम ने जब इसकी पड़ताल की, तो मामला बेहद चौंकाने वाला निकला। जानकारी के मुताबिक अवतार नगर रोड पर जिस जगह तीन मंजिला अवैध रूप से कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया जा रहा है, वह जगह कभी केंद्र सरकार के नाम पर थी। रातोंरात अचानक यह प्राइम लैंड एक भू-माफिया के कब्जे में आई गई।
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि भू-माफिया ने जानबूझकर यह अफवाह फैलाई कि वह जमीन वक्फ बोर्ड की है। डेली संवाद की पड़ताल में पता चला है कि उक्त जमीन केंद्र सरकार की है। जो कभी वक्फ बोर्ड की पीछे पड़ी जमीन को जाने का रास्ता हुआ करता था। यह वहां के दुकानदार भी कहते हैं। दुकानदारों ने कहना है कि पीछे धार्मिक स्थान को जाने का एकमात्र रास्ता होता था, लेकिन माफिया ने रास्ता भी निगल लिया।
डिमोलेशन के आदेश हो गए हैं, कभी भी चल सकती है डिच – एटीपी
एटीपी सतीश मल्होत्रा ने कहा है कि अवैध रूप से बनी तीन मंजिला शापिंग कांप्लैक्स को गिराने का आदेश निगम कमिश्नर दे चुके हैं। पुलिस फोर्स के साथ कभी भी उक्त इमारत को गिराया जा सकता है।
देखें कांग्रेसी कौंसलर की करतूत
https://youtu.be/JEnrSijT-I8
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…