डेली संवाद, जालंधर
नार्थ हलके के जिस कांग्रेसी नेता को जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है, वह कांग्रेसी अब अवैध कालोनी काट कर जनता को ठगने में जुट गया है। इस ठगी में उक्त कांग्रेसी नेता का नार्थ हलके के ही एक कौंसलर और पुडा के कुछ अफसर साथ दे रहे हैं। जिससे एक तरफ जहां सरकार को चूना लगाया जा रहा है, वहीं अवैध कालोनी को एप्रूव्ड बताकर पब्लिक को ठगा भी जा रहा है।
जेडीए और पुडा अफसरों की मिलीभगत से नार्थ हलके के एक कांग्रेसी कौंसलर और एक कांग्रेसी नेता ने मिलकर करोड़ों का चूना लगाया है।रंधावा मसंदा में कांग्रेसी कौंसलर और चुना हार चुके नेता की इस अवैध कालोनी की जानकारी होने के बाद भी पुडा के अफसर कार्ऱवाई से पीछे हट रहे हैं। पुडा के एसडीओ जगबीर सिंह ने कहा है कि 3 जनवरी को पुलिस फोर्स के साथ उक्त कालोनी पर कार्रवाई की जाएगी।
नार्थ हलके के एक कांग्रेसी नेता (जो चुनाव हार चुके हैं) औऱ कांग्रेस के एक मौजूदा कौंसलर ने रातोंरात कालोनी काट दी। यही नहीं सोमवार दिनभर उक्त कालोनी में रोड बनाने का काम चला। बताया जा रहा है कि पुडा के एक अफसर के साथ डील हुई है, जिससे पुडा के निचले स्तर के अफसर काम रुकवाने नहीं पहुंचे।
पुलिस फोर्स मांगी, 3 को करेंगे एक्शन – जगबीर
पुडा के एसडीओ जगबीर सिंह ने कहा है कि रंधावा मसंदा में अवैध कालोनी काटने की शिकायत मिली है। इसपर कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर से फोर्स मांगी गई है। 3 जनवरी को पुलिस फोर्स मिलेगी, तब उक्त कालोनी पर एक्शन लिया जाएगा। जगबीर ने लोगों से अपील की है कि अवैध कालोनी में प्लाट न खरीदें।
देखें कांग्रेसी कौंसलर की करतूत
https://youtu.be/JEnrSijT-I8
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…