डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: गुरदासपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तीन हाई प्रोफाइल आरोपी 72.5 किलो हेरोइन बरामद करने के मामले में वांछित थे। 22 जुलाई को मुंबई में 72 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद करने का मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
ये तीनों आरोपी मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से बरामद 72.5 किलो हेरोइन के मामले में वांछित थे। नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के दौरान गुरदासपुर सीआईए स्टाफ ने ग्राम पंडोरी गुरदासपुर निवासी गुरसेवक सिंह, ग्राम मावा निवासी मंजीत सिंह और ग्राम पंडोरी थाना लोपोके के गुरविंदर सिंह निवासी इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
पुलिस की तलाशी के दौरान उनके पास से 32 बोर की एक रिवॉल्वर और 12 राउंड गोलियां भी बरामद हुई हैं। तीनों आरोपी थार ट्रेन से अमृतसर से गुरदासपुर जा रहे थे। थोड़ी देर बाद गुरदासपुर पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है।
पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें
https://youtu.be/m4ng8FF2KDc