बटाला (गुरदासपुर)। Road Accident in Punjab: बटाला के नजदीक गांव धीर के पास अमृतसर/पठानकोट हाईवे पर हाईवे पार कर रहे बाइक सवार नौजवान और महिला को तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। भीषण हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
तेज रफ्तार कार दोनों को लगभग 50 फीट दूर खसीटते ले गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल, बटाला, की मोर्चरी में रखवाया।
ये भी पढ़ें: Ex MLA राजिंदर बेरी के खासमखास की इमारत को नोटिस
आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 11 बजे यह हादसा हुआ है। बाइक युवक और महिला हाईवे को पार कर रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान कार का सवारी साइड का अगला टायर फट गया था। यह कार अमृतसर से आ रही थी और गुरदासपुर की तरफ जा रही थी। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों मौके से फरार हो गए।
गुजरात में पंजाब वाला दांव, केजरीवाल ने जनता से पूछा- किसे बनाएं CM फेस
https://youtu.be/RtfpWCXVhSI