डेली संवाद, चंडीगढ़। Farmer Protest: सीएम आवास के बाहर किसानों द्वारा 12 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है लकिन उसके बावजूद भी अभी तक किसानों की मांगो को नहीं माना गया है। न ही अभी तक सीएम मान ने उसने मुलाकात की है। जिससे गुस्सा होकर अब भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को घेरने की तैयारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची
9 अक्टूबर से लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान संगठन 15 अक्टूबर को अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास को घेरेंगे। जोगिंदर सिंह उगराहां के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री मान के आवास को चारों तरफ से घेरा जाएगा। अभी तक लाखों की संख्या में किसान मुख्यमंत्री मान के आवास के सामने जमा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
वालंटियरों ने बात करते हुए कहा कि यह घेराबंदी मांगों को पूरा कराने के लिए की जाएगी, लेकिन इस दौरान किसी भी आम व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों किसान, मजदूर और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0