डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पीएपी चौक में ईसाई समुदाय के लोग एकजुट होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि पीएपी चौक में रास्ता बंद नहीं किया गया है। फिलहाल पीएपी गेट के आगे फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हुए ईसाई भाईचारे के लोग प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
आपको बता दें कि वारिस पंजाब दे संस्था के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से लेकर ईसाई भाईचारे के लोगों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से ईसाई भाईचारे के लोगों की धार्मिक भावनाएं तो आहत हुई ही हैं, साथ ही उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उक्त फैसला लिया गया है।
पंजाब क्रिश्चियन मोमेंट के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समूचे संसार को नेक राह पर चलने को प्रेरित किया था। जबकि इस संस्था के प्रमुख द्वारा प्रभु यीशु मसीह को लेकर की गई टिप्पणी से समाज आहत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
उन्होंने कहा कि पहले पीएपी चौक जाम करने की योजना थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जिसके चलते पीएपी ग्राउंड के सामने ईसाई भाईचारे के लोग एकत्रित होकर रोष जताएंगे। यह रोष प्रदर्शन शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0