डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की टीम ने अभी अभी अवैध इमारत को सील कर दिया। मामला इमाम नासिर बाजार में तेल वाली गली का है। यहां अवैध रूप से ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल कामर्शियल निर्माण किया गया, इसे लेकर निगम ने नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने आज सुबह इमाम नासिर बाजार में तेल वाली गली में कार्रवाई की है। ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी के निर्देशानुसार एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज इमाम नासिर बाजार में बन रही दुकानों को सील कर दिया।
निगम टीम के मुताबिक इस इमारत को कई बार नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इसके मालिक ने काम नहीं बंद किया। जिससे आज सुबह दुकान खुलने से पहले ही निगम टीम ने इसे सील कर दिया। यही नहीं, कई और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
![Jalandhar News: जालंधर के ईमाम नासिर मार्केट में अवैध दुकान सील, किरण बुक शाप और साहनी प्रापर्टी के अवैध निर्माण पर कब होगी कार्रवाई? 2 Kiran book shops jalandhar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2022/10/Kiran-book-shops-jalandhar.jpeg)
किरण बुक शाप कब होगी सील
माईहीरा गेट मार्केट में किरण बुक शाप को नोटिस निकाले कई दिन हो गए हैं, लेकिन उसे अभी तक सील नहीं किया गया। किरण बुक शाप को इससे पहले भी निगम टीम ने सील किया था, लेकिन शाप के मालिक ने सरकारी सील को तोड़कर वहां दो मंजिला निर्माण कर लिया। निगम टीम किरण बुक शाप को नोटिस भेज कर दोबारा सील करने की कवायद कर रही है।
साहनी प्रापर्टी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यों नहीं
फुटबाल चौक के आगे सांसद संतोख चौधरी की कोठी के साथ ही दो मंजिला कामर्शियल इमारत बनाई जा रही है। इस इमारत का भी नक्शा और अन्य दस्तावेज नहीं है। जिससे नगर निगम ने उक्त इमारत को नोटिस जारी किया है। इमारत के सामने साहनी प्रापर्टी का बोर्ड लगा है, निगम ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन पांच दिन बाद भी कोई जवाब नहीं आया।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
सूत्र बता रहे हैं कि साहनी प्रापर्टी की इस कामर्शियल इमारत का नक्शा पास नहीं है, न ही किसी तरह का सीएलयू फीस जमा करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता की यह कामर्शियल इमारत है। नगर निगम ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तीन दिन में नक्शा और अन्य दस्तावेज जमा करवाने को कहा था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0