डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पांच बीजेपी नेताओं पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। खुफिया एजेंसियों ने इन नेताओं को हमले का खतरा बताया था। आईबी के अलर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। ये पांचों नेता हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इन सभी को वाई कैटेगरी के तहत CRPF के जवानों का कवर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे। कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही कांग्रेस से अलग हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2022 के चुनाव के लिए PLC पार्टी बनाई और फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े।
MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की
https://youtu.be/KAhojhMRiOQ