डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर के माडल टाउन रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान एक डीएसपी और ज्वेलर के बेटों में कहासुनी के बाद खूनी झड़प हो गई। इस दौरान दोनों को चोटें भी आई। हालांकि बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया। बाद में दोनों पक्ष पार्टी से चले गए। कुछ समय बाद दोनों मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल में पहुंचे लेकिन वहां भी आमना-सामना होने के बाद माहौल दोबारा तनावपूर्ण हो गया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टियां सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंची। इसी दौरान उनका आमना-सामना हुआ तो दोबारा बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने हूटर बजाया और घटना के संबंध में थाना चार की पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत करवाया। इसके बाद सिविल अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि माहौल खराब न हो।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
पुलिस के मुताबिक दोनों पार्टियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है। दोनों पक्ष जो बयान देंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इन बातों से साफ जाहिर हो रहा था कि पुलिस कहीं ना कहीं मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें
https://youtu.be/_3weZTbL_sQ