डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया के बेटे और कांग्रेस पार्टी के बाहुबली यूथ नेता के नाम से जाने जाते काकू आहलूवालिया के जन्म दिवस को युवाओं से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान काकू आहलूवालिया को दोस्तों ने जहां बधाई दी, वहीं वरिष्ठ नेताओं ने काकू का आशीर्वाद दिया।
काकू आहलूवालिया के घर से लेकर कांग्रेस भवन तक जन्म दिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह जहां उनके निवास स्थान पर कांग्रेसी नेता धीरज घई ने अपने दोस्तों के साथ काकू को बधाई दी, वहीं कांग्रेस भवन में जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया, अशोक गुप्ता, सतनाम बिट्टा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केक काटकर काकू का मुंह मीठा करवाया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…