डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के अधिकारी शहर में हो रहे अवैध कामर्शियल निर्माण को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला प्रताप बाग के पास का है। यहां इंस्पैक्टर से लेकर, एटीपी, एमटीपी, सहायक कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर जिस इमारत को अवैध बताकर सील करने के लिए कमिश्नर से अनुमित मांग रहे हैं, लेकिन कमिश्नर दविंदर सिंह उन्हें सीलिंग की इजाजत ही नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
शहर के प्रताप बाग में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा छोड़ी गई ओपन स्पेस की जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इस स्कीम में छोड़ी गई ओपन स्पेस को किसी भी तरह से रजिस्ट्री नहीं की जा सकती और न ही इस जमीन पर किसी तरह से कोई निर्माण हो सकता है। यह मामला उस समय खुला, जब इस ओपन स्पेस में एक साथ पांच दुकानें बननी शुरू हुई।
प्रताप बाग में पाल अस्पताल के साथ भगत सिंह चौक को जाने वाली रोड पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में ओपन स्पेस छोड़ी थी। इसके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने पांच एससीओ काटा था। एससीओ के साथ ओपन स्पेस छोड़ी गई थी। लेकिन कुछ महीने पहले इस ओपन एस्पेस पर दुकानों का निर्माण शुरू हुआ। निगम अधिकारियों ने पहले इसे गिरा दिया। सत्ता परिवर्तन के बाद यहां फिर से निर्माण शुरू हुआ तो निगम ने फिर से काम रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
अब इन दुकानों को सील करने के लिए इंस्पैक्टर, एटीपी, एमटीपी, एसटीपी, सहायक कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ने लिख दिया, उस अवैध दुकानों को सील करने के लिए निगम कमिश्नर दविंदर सिंह अनुमति ही नहीं दे रहे हैं, क्योंकि ये अवैध दुकानें कांग्रेसी नेताओं की हैं। उधर, कमिश्नर दविंदर सिंह का कहना है कि इसको सील करने की फाइल आई थी, जिस पर एमटीपी से डिसकस करने को कहा गया है।
कांग्रेसी नेता ने लिया ठेका, कार्रवाई नहीं होगी
फगवाड़ा गेट मार्केट में ही चड्ढा मोबाइल हाउस के साथ तीन मंजिला कामर्शियल शोरूम बन रहा है। ये भी कांग्रेसी नेताओं के शह पर बन रहा है, एटीपी रहे राजिंदर शर्मा ने इसे शुरू करवाया था, अवैध रूप से बन रहे इस शोरूम को भी नहीं रुकवाया जा सका। इसके साथ अब दुकानें भी अवैध तरीके से बन रहीं है। इसे भी नहीं रुकवाया जा सका है।
मिलाप चौक से रैनक बाजार को जाती रोड पर अवैध तरीके से एक नहीं कई दुकानों बनाई जा रही है। लगातार शिकायतें हो रही हैं, लेकिन इंस्पैक्टर से लेकर एटीपी, एमटीपी और कमिश्नर मौन हैं, क्योंकि ये अवैध दुकानों का ठेका भी कांग्रेस के नेता ने ले रखा है। इन सभी अवैध निर्माणों से नगर निगम को जहां लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं निगम के कुछ अधिकारियों और कांग्रेसी नेता की जेबें भर रही है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा
https://youtu.be/fZcGOFjZsSs