मोहाली। Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO लीक के केस का अब इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है। जब वीडियो लीक होने का मामला सामने आया तो वहां के एक स्टूडेंट को कनाडा +1(204) 819-9002 के नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई। लगभग 2 मिनट 8 सेकंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाला धमका रहा था कि तुम्हारा भी वीडियो है वायरल कर देंगे। जिसके बाद छात्राओं का गुस्सा भड़का और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। सन्नी मेहता नामक युवक को शिमला के रोहड़ू और रंकज नामक युवक को शिमला के ढली से गिरफ्तार किया गया। 23 वर्षीय सन्नी मेहता एक बेकरी में काम करता है। 31 साल का रंकज वर्मा एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है। पंजाब पुलिस युवकों की मामले में भूमिका पर जांच कर रही है। इनके मोबाइल भी कब्जे में ले लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक मुहीम चली है जिसमे अपील की जा रही है कि अगर वह वीडियो किसी को मिले तो, उसे आगे फॉरवर्ड करने के बजाय तुरंत डिलीट किया जाए।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा
https://youtu.be/fZcGOFjZsSs