न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक महिला ने शादी के तीन साल बाद बच्चे पैदा करने की ख्वाहिश जाहिर की है। लेकिन उसकी इस काेशिश के कारण पति की जिंदगी नर्क हो गई है। हाल ही में सोशल मीडिया फोरम रैडिट डॉटकॉम पर एक शख्स ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद उसकी कहानी दुनियाभर में वायरल हो गई।
हसबैंड ने लिखा- “मेरी बीवी बच्चे पैदा करना चाहती है, लेकिन वो मुझसे नहीं, एक स्पर्म डोनर की मदद से ऐसा करना चाहती है। उसका कहना है कि मैं बदसूरत हूं। पत्नी नहीं चाहती कि उसके बच्चे भी मेरे जैसे बदसूरत दिखें।” शख्स की पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों ने महिला के खिलाफ स्ट्रॉन्ग रिएक्शन दिए हैं।
आज के समय में बच्चे पैदा करने के लिए स्पर्म डोनर की मदद लेना कोई नई बात नहीं है। लेकिन यहां बच्चों के लिए महिला, स्पर्म डोनर की मदद लेने के पीछे शॉकिंग वजह बता रही है।
महिला ने पति से कहा कि तुम अट्रैक्टिव नहीं हो
शादी के तीन साल बाद बच्चों के बारे में बात करते हुए महिला ने पति से कहा कि तुम अट्रैक्टिव नहीं हो। मुझे एक खूबसूरत और स्मार्ट स्पर्म डोनर से बच्चे चाहिए। पत्नी की ऐसी बातें सुनकर शख्स काफी दुखी हाे गया। उसने अपना दर्द रैडिट पर एक पोस्ट लिखकर बताया।
शख्स ने बताया कि उसकी बीवी को लगता है कि अगर उसका बच्चा दिखने में अट्रैक्टिव होगा तो उसके फ्यूचर के लिए बहुत अच्छा होगा। अगर बच्चे में स्मार्ट और होशियार शख्स के जीन होंगे तो उसकी आने वाली लाइफ आसान होगी। शख्स ने आगे लिखा कि उसकी बीवी को लगता है कि वो बच्चा पैदा करने में असमर्थ है। लेकिन स्पर्म डोनर की मदद लेने की वजह दूसरी ही है।
शख्स ने बताया कि अपनी बीवी को बदसूरत
शख्स ने बताया कि उसकी बीवी भी दिखने में ज्यादा अच्छी नहीं है। हालांकि उसकी बॉडी काफी फिट है, लेकिन चेहरा उसका सुंदर नहीं है। जवानी के दिनों में भी वो और भी ज्यादा खराब दिखती थी। यही कारण है कि हम दोनों मिलकर एक बदसूरत बच्चे को जन्म देंगे, जिसका भविष्य कहीं खराब न हो जाए। इसलिए उसने भी पत्नी की इस अजीबोगरीब डिमांड को मान लिया है। (credit-bhaskar.com)
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…