डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। अवैध खनन माफिया ट्रांसपोर्टरों का साथ देने के आरोप में पुलिस ने एक एएसआई तथा एक सीनियर कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों के अवैध खनन माफिया के साथ संबंध हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान एएसआई सलविंदर सिंह और सीनियर कांस्टेबल लक्ष्मण के रूप में हुई है।
एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि रूपिंदर सिंह जेई एवं खनन निरीक्षक गुरदासपुर ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें अधिकारी की ओर से कहा गया था कि दोनों आरोपी चौकी पर नशे की हालत में अपनी ड्यूटी कर रहे थे और रेत-बजरी से भरे ट्रक आराम से निकाल रहे थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना
एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी में कोताही और खनन माफिया से मिलीभगत के संबंध में पूछने पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की ओर से माइनिंग अधिकारी के साथ गाली-गलौच की गई और उनके काम में अड़ंगा डालने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई थी।
एसएसपी के मुताबिक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए। एसएसपी ने बताया कि मामले की आंतरिक स्तर पर जांच करने पर एएसआई सलविंदर और कांस्टेबल लक्ष्मण दोनों के अवैध खनन में संलिप्त ट्रांसपोर्टरों से संबंध पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: डेरा प्रेमियाें और निहंगों में चली गोलियां, पुलिसकर्मियों सहित 8 घायल
खनन निरीक्षक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक सलविंदर सिंह व वरिष्ठ आरक्षक लक्ष्मण के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-दो में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 की धारा सात व 353, 186, 34 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।
प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण
https://youtu.be/A7-cYvaSriA