डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के दौरा से नगर निगम जालंधर में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे ज्यादा बेचैनी नगर निगम के बिल्डिंग और बीएंड आर ब्रांच में है। क्योंकि सबसे ज्यादा शिकायतें बिल्डिंग ब्रांच और बीएंडआर ब्रांच की है। इन दोनों ब्रांचों में जबरदस्त रिश्वतखोरी चल रही है।
नगर निगम के अधिकारियों ने करोड़ों रुपए लेकर पिछले चार साल से अवैध कालोनियों पर कार्रवाई वाली फाइल ही दबाए रखी। सत्ता परिवर्तन के बाद फाइल दबाने वाले अधिकारियों का तबादला हो गया, अब नए अधिकारी आए हैं। ऐसे में इन अवैध कालोनियों की फाइलें फिर से ढूंढी जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें एसटीपी, एमटीपी, एमटीपी औऱ इंस्पैक्टर पर गाज गिर सकती है।
न्यू डिफेंस कालोनी फेज-1 अवैध, FIR दर्ज होगी
डेली संवाद के पास जिन कालोनियों के नाम हैं, उनमें न्यू डिफेंस कालोनी फेज-1, पार्ट-3 ओल्ड फगवाड़ा रोड परागपुर का नाम भी शामिल है। ये कालोनी पूरी तरह से अवैध है। इस पर तत्कालीन एसटीपी, एमटीपी, एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर की पूरी मेहरबानी रही, जिससे उक्त कालोनी के कालोनाइजर ने सरकार के आंखों में धूल झोंकी और लोगों को भी मूर्ख बनाया।
न्यू डिफेंस कालोनी फेज-1, पार्ट-3 ओल्ड फगवाड़ा रोड परागपुर कालोनी पूरी तरह से अवैध है। इस कालोनी के कालोनाइजर के खिलाख एफआईआर दर्ज करने के साथ साथ प्लाट खरीदने वाले पर भी कार्ऱवाई हो सकती है। इसके साथ ही इसी रोड पर जीजीबी रायल एंक्लेव भी अवैध है। इन कालोनियों पर कार्ऱवाई न करना सीधे तौर पर करप्शन की बू आ रही है।
इसे भी पढ़ें: जालंधर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत
आज स्थानीय निकाय मंत्री के नगर निगम दफ्तर आने की सूचना से मौजूदा एसटीपी मोनिका आंनद इन अवैध कालोनियों की लिस्ट ढूंढ रही है। उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच के बचे हुए अफसरों से इन कालोनियों की तत्काल रिपोर्ट मांगी है। इन कालोनियों में कई दिग्गज बिजनेसमैन का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने निगम अधिकारियों की सांठगांठ से सरकार को चूना लगाया है।
जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें
https://youtu.be/XCoTxDVNuR4