डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar News) से बड़ी खबर है। अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनवाने को लेकर 6 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने इंस्पैक्टर से लेकर MTP तक के 6 अफसरों को सस्पैंड कर दिया है। इसमें इंस्पैक्टर, ATP और MTP शामिल हैं।
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ग्रांड होटल के ढहने और लोगों को दिक्कते आने की जांच की गई। इसमें म्युनिसिपल टाउन प्लानर (MTP) इकबाल प्रीत सिंह, म्युनिसिपल टाउन प्लानर (MTP) नरिंदर शर्मा (अब मोगा में पोस्टेड), एटीपी संजीव देवगन, एटीपी परमिंदर जीत सिंह, एटीपी वरिंदर मोहन (तब इंस्पैक्टर थे) और इंस्पैक्टर रजत खन्ना (अब जालंधर में ड्राफ्ट्समैन) को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है।
यह है मामला
रेलवे लिक रोड पर निर्माणाधीन होटल के समीप स्थित तीन मंजिला रेस्टोरेंट, होटल के बीस कमरे धराशायी हो गए थे। वहीं छह घरों में दरारें आई थीं। होटल की बेसमेंट बनाने के लिए मजदूरों ने 50 से 60 फुट तक जमीन खोदी थी। इसके साथ ही होटल ग्रैंड व फूड बाल रेस्टोरेंट है। खोदाई की वजह से अचानक फूड बाल रेस्टोरेंट की तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर की PMG Academy का लाइसेंस सस्पैंड
इसके अलावा होटल ग्रैंड का पिछला हिस्सा भी गिरा। नीचे खड़े किए तीन मोटरसाइकिल मलबे में दब गए थे।निर्माणाधीन होटल के मजदूर भी पांच बजे घर लौट चुके थे। इस घटना के बाद आसपास के करीब छह घरों में दरारें आ गई। कुछ घरों के फर्श धंस गए थे।
पढ़ें अमृतसर के डीसी का आदेश