डेली संवाद, जालंधर
Threats to kill the head of Christian society Punjab: क्रिश्चयन समाज पंजाब के प्रधान और अकाली नेता दिनेश चंदर को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही धमकी देने वालों ने रंगदारी भी मांगी है। इसकी शिकायत दिनेश चंदर ने एसएसपी स्वप्न शर्मा और फिल्लौर के डीएसपी को शिकायत की है। दिनेश चंदर ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
दिनेश चंदर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग विदेशी नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले तो इसे उन्होंने इग्नोर किया, बाद में विदेश से फोन करने वाले ने रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद डीएसपी फिल्लौर से शिकायत की गई है।
दिनेश चंदर ने कहा कि 29 जून को जालंधर देहात की एसएसपी स्वप्न शर्मा से इसकी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो सीधे तौर पर पंजाब पुलिस जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि वे क्रिश्चियन समाज के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जिसके चलते उनसे रंगदारी मांगा जा रही है।
पढ़ें एसएसपी को भेजी गई शिकायत