डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा
Threatening letter received by Union Minister Som Prakash: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश को धमकी मिली है। मोहाली स्थित उनके घर पर उन्हें धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने सारा मामला पंजाब के डीजीपी वीके भंवरा के ध्यान में लाए हैं। मोहाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पंजाब के होशियारपुर से भाजपा के सांसद और केंद्रीयय राज्य मंत्री को धमकी भरा पत्र मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भाजपा जालंधर के नेता और पूर्व विधायक केडी भंडारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। अब भाजपा के ही केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश को धमकी भरा पत्र मिला है।
आपको बता दें कि पंजाब में पिछले दिनों गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किए जाने के बाद पुलिस इस मामले में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। डीजीपी ने घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद इसकी जांच के निर्देश दे दिए हैं।