डेली संवाद, जालंधर
केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत दलित वर्ग को मुफ्त में दिए जाने वाले रसोई गैस सिलैंडर का कनेक्शन और चूल्हा को लेकर आज वार्ड-16 में AAP के सेवादार दीनानाथ प्रधान ने मुफ्त कैंप लगाया। इस दौरान वार्ड-16 के लोगों के मौके पर फार्म भरवाए गए।
दीनानाथ प्रधान ने कहा कि सरकार द्वारा दलित वर्ग को रसोई गैस सिलैंडर कनेक्शन और चूल्हा फ्री में देने वाली योजना को लेकर आज कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों के फार्म भरवाए गए।
उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी हैं उनके आधार कार्ड से ये लिंक किया जा रहा है। सरकार की इस योजना के तहत दलित वर्ग को मुफ्त में रसोई गैस सिलैंडर के कनेक्शन और चूल्हा दिया जाएगा।