मंडी गोबिंदगढ़। Loot in Mandi Gobindgarh Punjab: पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ से बड़ी खबर है। दोपहर करीब 12 बजे मंडी गोबिंदगढ़ में जीटी रोड पर युवराज इम्पेक्स नामक फर्म में काम करने वाले युवक के दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने करीब 12 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना को तीन नकाबपोश युवकों ने अंजाम दिया। लुटेरे ने परमिंदर की आंखों में पहले मिर्ची झोंकी, बाद में गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक युवराज इंपेक्स के पास काम करने वाले परमिंदर की आंखों में लुटेरों ने मिर्च डालकर 12 लाख रुपए लूट लिए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। लूट के दौरान परमिंदर ने बैग छीनने की कोशिश की तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी।
लुटेरे बाइक पर आए थे
गंभीर रूप से घायल परमिंदर को सरकारी हस्पताल मंडी गोविंदगढ़ में दाखिल करवाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने उसे पटियाला रेफर कर दिया। इस मौके पर मंडी गोबिंदगढ़ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद जांच के लिए आई पुलिस टीम की अगुआई एसपी राजपाल सिंह, डीएसपी अमलोह सुखविंदर सिंह व थाना पर प्रभारी मोहम्मद जमील ने की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरे तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए थे। उन्होंने लूट को अंजाम दिया। जख्मी परमिंदर सरहिंद का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही कि कोई सुराग उनके हाथ लगे। वहीं, शहर में कई जगह पर नाकाबंदी करके वाहनों की भी जांच की जा रही है।
जालंधर के न्यू भारत नगर में डायरिया फैलने का खतरा
https://youtu.be/kR31PX7nPvs