डेली संवाद, जालंधर
Paramjit Singh Sethi Death Jalandhar: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर सर्किल-6 के प्रधान परमजीत सिंह सेठी का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल यानि 21 जून को सुबह 10 बजे माडल टाउन श्मशानघाट में किया जाएगा।
जालंधर के टांडा रोड पर स्थित सेठी स्टील के मालिक और अकाली नेता परमजीत सिंह सेठी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका आज गुरु तेगबहादुर नगर स्थित घर में देहांत हो गया।
परमजीत सिंह सेठी के निधन पर शहर की धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की तरफ से दुख व्यक्त किया गया है। कारोबारी मंजीत सिंह सेठी और अन्य स्टील कारोबारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परमजीत सिंह सेठी नेकदिल इंसान थे, वे हमेशा से समाज की भलाई के लिए काम करते रहे।
SDM की बेटी अफसर बन क्यों बाप को भेजना चाहती हैं ‘जेल’
https://youtu.be/i2lgnuXbQDY