अनिल भंडारी
डेली संवाद, अमृतसर
अमृतसर की कानून व्यवस्था का हुआ बुरा हाल है। पिछले 24 घंटे में तीन जगह हत्या कर दी गई। अमृतसर के ग्वाल मंडी थाना के अंतर्गत कामिनी देवी जिसकी उम्र तकरीबन 65 साल है, जो अपने घर में एक दुकान चलाती थी, जो घर में अकेली रहती थी कल रात को लूट के इरादे से उसका कत्ल कर दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पार्षद के बेटे ने सरेआम पुलिस के सामने एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दूसरी घटना आज सुबह की है, अमृतसर के पिंड काला दुबई से 7 दिन पहले लौटे लड़के को गोली मार दी गई।वह अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने जा रहा था।
अब तीसरा मामला ग्वाल मंडी थाना के अंतर्गत कामिनी देवी का है। बताया जा रहा है कि कामिनी देवी उम्र 65 साल, जो अपने घर में एक दुकान चलाती थी, जो घर में अकेली रहती थी। कल रात को लूट के इरादे से उसके घर में कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी। इन घटनाओं से अमृतसर के लोगों के मन में दहशत का माहौल है।
24 घंटे में तीसरी हत्या,शहर के लोग खौफजदा
https://www.youtube.com/watch?v=djDhlM8W5wI