डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम की टीम ने आज कांग्रेसी पार्षद मंदीप जस्सल की इमारत को अवैध बताकर काम रुकवा दिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ।
निगम कमिश्नर दीपशिखा शर्मा की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के चलते आज पार्षद मनदीप जस्सल की दकोहा चौक में बन रही बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
कांग्रेस नेता मेजर सिंह के बाद अब पार्षद मनदीप जस्सल निगम टीम के निशाने पर रहने के चलते नाराज कांग्रेसी पार्षद निगम कमिश्नर दीपशिखा शर्मा व मेयर जगदीश राज राजा से मिले।
हालांकि बंद कमरे के अंदर क्या बातचीत हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन पता चला है कि दकोहा चौक में बन रही बिल्डिंग का लेंटर का काम रोके जाने पर नाराजगी जाहिर की।
इस सम्बंध में जब जसल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बिल्डिंग कोई अवैध रूप से नहीं बन रही, यह जो कार्रवाई की जा रही है इलाका विधायक के इशारे पर की जा रही है। वह पक्षपाती कार्रवाई का विरोध करेंगे।