डेली संवाद, जालंधर
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता जिम्मी कालिया की माता श्रीमती संतोष कालिया का निधन हो गया है। साई दास गर्ल्स हाई स्कूल माईहीरां गेट से सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती संतोष कालिया पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
श्रीमती संतोष कालिया का आज दोपहर निधन हो गया। श्रीमती संतोष कालिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 13 मई शुक्रवार की सुबह हरनामदास पुरा श्मशानघाट में किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सुबह 9.30 बजे किया गया। दुख की इस घड़ी में डेली संवाद की पूरी टीम माता श्रीमती संतोष कालिया को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर पर ग्रेनेड अटैक, कौन है मास्टर माइंड
https://youtu.be/I6HB0DqO_ng