डेली संवाद, चंडीगढ़ Punjab News: कल यानि रविवार अगर आपको राज्य से बाहर जाना है तो थोड़ा सोच समझकर बाहर निकलना नहीं तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
पूरे प्रदेश में रविवार को सड़कों को बंद करने की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी किसान जत्थेबंदियां, आढ़ती और मिलर्स की तरफ से दी गई है। पंजाब सरकार ने प्रदेश में एक अक्तूबर से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है।
![Punjab News: कल पंजाब में सभी सड़कें रहेंगी बंद, सोच समझकर घर से निकले बाहर 2 Simrajit ADD](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/10/Simrajit-ADD-1024x1024.jpeg)
लेकिन अब तक मंडियों से केवल नौ हजार मीट्रिक टन धान की ही लिफ्टिंग हुई है। केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच धान की खरीद को लेकर जारी खींचतान के कारण किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और मिलर्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान नेता बलबीर सिंह राजेववाल ने कहा कि 13 अक्तूबर को एसकेएम के बैनर तले प्रदेश के किसान, मंडी मजदूर, आढ़ती और मिलर्स एकसाथ दोपहर 12 से तीन बजे तक सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप रखेंगे।