डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में अवैध निर्माण करवाने वाले बिल्डर्स निगम अधिकारियों के आदेश की परवाह नहीं कर रहे हैं। जिससे अवैध रूप से बन रही कामर्शियल निर्माण का काम रोकने के बाद रविवार (Sunday) को छुट्टी वाले दिन फिर शुरू हो गया। जिसकी सूचना पाकर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) टीम ने आज फिर से काम रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
होशियारपुर रोड (Hoshiarpur Road) पर बसंत हिल कालोनी (Basant Hill Colony) के पास सब-वे रेस्टोरेंट (Sub way) के नजदीक करीब 100 मरला में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण को बीते दिनों नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने रोका था, लेकिन रविवार को छुट्टी के दिन बिल्डर्स ने फिर से अवैध कामर्शियल निर्माण शुरू करवा दिया।
कामर्शिय़ल इमारत का काम रोका
सूचना पाकर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज फिर से काम रुकवा दिया। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि बगैर सीएलयू और नक्शा के ही करीब 100 मरले में अवैध रूप से कामर्शिय़ल इमारत का काम रोका गया था, लेकिन आज यहां फिर से काम शुरू हो गया। सूचना पाकर फिर से काम रुकवा दिया गया है।
सेंट्रल टाउन में काम रोका
उधर, नगर निगम की टीम ने गोल मार्किट सेंट्रल टाउन में संतोष इलेक्ट्रानिक के सामने दूसरी मंजिल के अवैध निर्माण को भी रोका है। यहां बिना नक्शे और सीएलयू के ही दो मंजिला अवैध निर्माण किया जा रहा था।