इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
फिरोजपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे ममदोट इलाके में कुछ आतंकियों देखे गए हैं। उनके क्षेत्र में छिपे होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने अपना घेरा डाल दिया है। पूरे इलाके के घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में आबादी सहित खेतों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों को बीती रात देखा गया था और इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने ममदोट कस्बे के पास कुछ आतंकी देखे। लोगों ने उनके कस्बे के पास स्थित गांव बस्ती गुलाब सिंह वाला में छिपे होने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इंटेलिजेंस ने रात में ही गांव यहित पूरे क्षेत्र में जांच की और इसके बाद बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जाता है कि ये आतंकी अमृतसर के गांव में निरंकारी भवन से जुड़े थे।
गांव में पुलिस ने घरों की छतों पर भी मोर्चा संभाल रखा है। सुरक्षा बलों ने भी पूरे गांव को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन में 350 के करीब जवान भाग ले रहे हैं। इसमें पुलिस, एसटीएफ व बीएसएफ के जवान शामिल हैं। मालूम हाे कि अमृतसर में सत्संग के दौरान निरंकारी भवन पर हमले में तीन की मौत हो गई थी और करीब 18 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में दोनों हमलावरों काे गिरफ्तार किया जा चुका है।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…