डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और कांग्रेसी विधायक बावा हैनरी के हलके में अैध कालोनियों और दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कई दुकानें ढहा दी, जबकि कई कालोनियों पर डिच चलवा दिया।
एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि कमिश्नर करणेश शर्मा के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों और निर्माणों पर कार्ऱवाई जारी है। इस कार्रवाई के क्रम में आज एटीपी रविंदर कुमार की अगुवाई में नार्थ हलके में डिच चलाई गई।
एमटीपी मेहरबान सिंह के मुताबिक सलेमपुर मुसलमाना में अवैध कालोनी काटी जा रही थी, जिस पर निगम टीम ने कार्रवाई की। इसके साथ वेरका मिल्क प्लांट के पीछे अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही थी, उन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन लोगों ने निर्माण नहीं बंद किया था, जिससे दुकानों को ढहा दिया गया।