डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. विजय सिंगला द्वारा स्वास्थ्य विभाग की दो नयी पहलकदमियों की औपचारिक शुरूआत की गई, जिनका मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी गाँव स्तर तक पहुंचाना है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, श्री राज कमल चौधरी और डॉ. जी.बी. सिंह, डायरैक्टर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भी इस मौके पर उपस्थित थे।
नयी पहलकदमियों संबंधी जानकारी देते हुये डॉ. सिंगला ने बताया कि आज विभाग की एक मासिक मैगज़ीन ’स्वास्थ्य जागरूकता’ और एक अधिकारित यूट्यूब चैनल ’हैल्थ मीडिया पंजाब’ लांच किया गया है, उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोविड के समय ने हमें सिखाया है कि स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता से किसी भी मुश्किल स्थिति पर काबू पाया जा सकता है जिसके अंतर्गत राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह दो पहलकदमियां की हैं।
रोकथाम संबंधी अपने विचार सांझे करेंगे
उन्होंने कहा हमारा मुख्य मकसद अलग-अलग सरकारी स्कीमों संबंधी राज्य के लोगों को जागरूक करना है, हमारे स्वास्थ्य माहिर भी इन माध्यमों का प्रयोग करते हुये अलग-अलग बीमारियों के लक्षण, इलाज और रोकथाम संबंधी अपने विचार सांझे करेंगे।
डॉ. सिंगला ने ज़ोर देकर कहा, ‘‘मैं पंजाब सरकार की विभिन्न पहलकदमियों संबंधी भी इन माध्यमों के द्वारा पंजाब निवासियों के साथ बातचीत करूँगा और सरकारी स्वास्थ्य सहूलतों में सुधारों और तबदीलियों के बारे भी अवगत करवाऊँगा।’’
Jalandhar कोर्ट की इमारत की पहली मंजिल से कूदा कैदी
https://youtu.be/ehc1iJqbUH0