डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब में लव जिहाद का मामला सामने आया है। लुधियाना के भामिया कलां एरिया में लव मैरिज के बाद युवती के अपने घर वापस आ जाने पर उसके पति ने अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हालांकि पूरा मामला लव जिहाद का है, लेकिन लुधियाना पुलिस इसे दबाना चाहती है। पुलिस को दी शिकायत में भामिया कला निवासी शांति देवी ने बताया कि उसकी बेटी सलोनी को मुहम्मद राज नामक युवक ने अपने प्यार में फंसाया और लव मैरिज कर ली। बाद सलोनी को असलियत पता लगी, तो दोनों में झगड़ा हुआ, जिससे वह वापस आ गई थी।
मुहम्मद राज उसे बदनाम करने लिए उसकी अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकियां देता है। उसने उसकी कुछ नग्न फोटो वाट्सएप भी की हैं। पुलिस ने मां की शिकायत पर मुहम्मद राज के खिलाफ थाना जमालपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई राज कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
नाजायज माइनिंग पर एक्शन की तैयारी, देखें
https://youtu.be/ezpaffGHNVs