इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
मुंबई। बहुमंजिला इमारत अशोका सम्राट में रविवार को आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, 19 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस ने इमारत की ऊपरी मंजिल में फंसे 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 70 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई की मौत हुई है। रविवार सुबह इमारत की तीसरी मंजिल पर आग की लपटों को देखा गया। इसके बाद आग फ्लोर के अन्य फ्लैटों तक पहुंच गई।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऊपरी मंजिलों पर 96 लोग फंसे थे। कुछ लोग आग लगते ही बाहर आ गए थे। दमकल विभाग ने सुबह तीन बजे बचाव अभियान शुरु किया। 50 लोगों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाला गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…